जेएनवीयू कुलपति प्रो.केएल श्रीवास्तव निलम्बित
राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने जारी किए आदेश
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। जेएनवीयू कुलपति प्रो.केएल श्रीवास्तव निलम्बित। राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने आदेश जारी कर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो.केएल श्रीवास्तव को कुलपति पद से तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है।
इसे भी पढ़ें – सूने घर से दस लाख के जेवरात और नगदी ले गए
राज्यपाल बागड़े ने जोधपुर की संभागीय आयुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें निलंबित किया है। जांच रिपोर्ट में प्रो.श्रीवास्तव के विरुद्ध पद का दुरूपयोग कर राज कार्य में लापरवाही बरतने व विश्वविद्यालय को वित्तीय हानि पहुंचाने के गंभीर आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए गए।
उल्लेखनीय है कि प्रो.श्रीवास्तव के खिलाफ जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय अधिनियम 1962 (यथा संशोधित) की धारा 10(2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 3 दिसंबर 2024 के द्वारा संभागीय आयुक्त जोधपुर की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया था। इसमें कुलपति श्रीवास्तव दोषी पाए गए।
राज्यपाल ने इस पर अधिनियम, 1962 (यथा संशोधित) की धारा 11क की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्हें कुलपति पद से तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है।