मंडोर उद्यान में काई जमी हौद व नहर की सफाई शुरू

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। मंडोर उद्यान में काई जमी हौद व नहर की सफाई शुरू। मंडोर उद्यान स्थित प्राचीन खुली नहर व पानी के हौद में शनिवार को दो साल के मासूम की जान जाने के बाद अब प्रशासन नींद से जागा है। प्रशासन ने इस मौत के बाद सबक लेते और आमजन के विरोध को देखते हुए यहां काई जमी नहर व हौद की सफाई शुरू की गई है।

इसे भी पढ़ें – शहर की प्रमुख लोकेशन पर लगाए वेरिएबल मैसेज साइन बोर्ड

दरअसल सोजती गेट के अंदर रहने वाले 25-30 महिलाएं,पुरुष व बच्चे घूमने के लिए शनिवार को दोपहर में मण्डोर उद्यान परिसर आए थे। इस दौरान सभी फूड चौपाटी से कुछ दूरी पर खाना खाने लगे। इनमें से कुछ युवक और बच्चे चौपाटी के सामने खुली नहर के पास घूमने लगे। इनके साथ कुछ और लोग भी थे। घूमने के बाद सभी वहां से चले गए।

दो साल का अब्दुल रहमान भूलवश पीछे रह गया। वह अकेला ही था। ऐसे में वह सीढिय़ां उतरकर नहर की तरफ चला गया और सबसे नीचे वाली सीढ़ी पर पांव फिसलने से नहर में गिर गया। करीब एक घंटे बाद अब्दुल रहमान नजर नहीं आया तो परिजन ने तलाश शुरू की, लेकिन मासूम नहीं मिला।

उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो फूड चौपाटी के पास सीढिय़ों से उतरने के बाद नहर में गिरता नजर आया। उद्यान के लोगों को बुलाया गया और नहर में तलाश शुरू की गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मासूम को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक अब्दुल रहमान की मृत्यु हो चुकी थी।

Related posts: