चालक बगैर वर्दी चला रहे बाल वाहिनी 101 चालान बनाए
तीस बाल वाहिनियां ओवरलोड मिली
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। चालक बगैर वर्दी चला रहे बाल वाहिनी 101 चालान बनाए। कमिश्ररेट की जिला पूर्व एवं पश्चिम पुलिस ने बाल वाहिनी चालकों पर नजर रखते हुए कई चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। बगैर वर्दी के 101 वाहिनी चालक मिले,इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर चालान बनाए। 30 बाल वाहिनियां ओवर लोड पाई गई।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर की आतिशबाजी बांटी मिठाई
डीसीपी यातायात दुर्गाराम चौधरी ने बताया पुलिस आयुक्तालय जिला पूर्व एवं पश्चिम में 30 बाल वाहिनियों का ओवरलोडिंग के चालान,101 बाल वाहिनी चालकों का बिना वर्दी के चालान,08 बाल वाहिनियों का तेज गति से चलाने पर चालान कार्रवाई और 14 बाल वाहिनियों का अन्य एमवी एक्ट में चालान कार्रवाई की गई।
संदिग्ध वाहनों की चैकिंग अभियान जारी
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर आयुक्तालय क्षेत्र के जिला पूर्व एवं पश्चिम में 360 संदिग्ध वाहन चेक किए गए तथा राजकोप ऐप पर 128 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान के साथ 51 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर 60 पुलिस एक्ट में 45 कार्रवाई की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 44 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट,11 बंपर लगे वाहनों,01बिना नंबरी वाहनों व 06 काला शीशा लगे वाहनों, 24 टैक्सी चालकों, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 03 चालकों,06 रॉन्ग साइड वाहन चालकों के विरुद्ध भी एमवी एक्ट में चालान बनाए गए।