मकान में अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार,27 सिलेण्डर व रिफिलिंग सामान जब्त

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।मकान में अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार, 27 सिलेण्डर व रिफिलिंग सामान जब्त। शहर की मंडोर पुलिस ने गोपी का बेरा क्षेत्र में एक रहवासीय मकान पर रेड दी। मकान में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच एक कमरे की तलाशी ली।

इसे भी पढ़ें – आईआईटी कॉलेज में ब्लूट्रूथ से नकल करते परीक्षार्थी पकड़ा

तब वहां 27 गैस सिलेण्डर मिले। जिसमें आधे व पूरे भरे हुए थे। गैस रिफिलिंग में काम आने वाली सामग्री को भी जब्त किया गया। मकान मालिक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में केस बनाया गया। थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि गोपी का बेरा क्षेत्र में रहने वाला हुकमसिंह पुत्र लालसिंह अपने घर में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य करता है।

एसीपी नगेंद्र कुमार के सुपरविजन में गठित टीम ने वहां रेड दी। घर के बाहर बने कमरे में छापा मारा तो वहां 27 गैस सिलेण्डर आधे व पूरे भरे मिले। वहां पर गैस रिफिलिंग में काम आने वाली सामग्री को भी जब्त किया गया। हुकमसिंह के खिलाफ ईसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। रसद विभाग को इस बारे में सूचना दी गई है। एसीपी नगेंद्र कुमार की तरफ से प्रकरण दर्ज करवाया गया है। अग्रिम अनुसंधान जारी है।