चाकूबाजी और लूट की वारदात करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
- किशोर निरूद्ध
- एक ही दिन में दो घटनाओं को दिया गया अंजाम
- 12 घंटे में दोनों का खुलासा
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। चाकूबाजी और लूट की वारदात करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार। कमिश्नरेट की सूरसागर पुलिस ने लूट और चाकूबाजी का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के साथ ही एक बालक को निरूद्ध किया है। पकड़े गए अभियुक्तों से अब पूछताछ चल रही है। किसी युवती से गलत कमेंट को लेकर विवाद होने पर वारदात को अंजाम दिया गया।
इसे भी पढ़ें – परिवार शादी समारोह में व्यस्त,सूने मकान से चोर नगदी व जेवरात चुरा ले गए
मामले के अनुसार 4 फरवरी को रामदेव नगर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी ओमचंद्र प्रजापत पुत्र काना राम ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह शाम 6 बजे जोधा रोड पहाड़ी पर बैठा था। तब पहाड़ी पर बैठी दो लड़कियों पर एक रिक्शा में सवार चार-पांच लडक़ों द्वारा कमेंट किया गया था। जिस पर लड़कियों द्वारा विरोध करने पर उनके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। जब उन्होंने उन लोगों को टोका तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उनके कूल्हे और पैरों पर घाव हो गए। इतना ही नहीं आरोपी उसके पास से करीब 20000 रुपए, पर्स और मोबाइल भी लूट कर ले गए। इस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
दूसरा प्रकरण
इसी तरह का एक मामला इसी दिन अर्जुन पुत्र राणाराम भील ने भी दर्ज करवाया। बताया कि 4 फरवरी को शाम के समय उनका भाई भट्टाराम बस्ती के बाद रोड पर खड़ा बारात देख रहा था। तभी एक रिक्शा में चार आदमी आए उन्होंने उनके भाई को रोड पर धक्का दिया विरोध करने पर उसके भाई पर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस की टीम का गठन
एसीपी रविन्द्र बोथरा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दोनों मामलों में पुलिस ने रिक्शा नंबर के आधार पर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की और उसके बाद आरोपी फिरोज खान उर्फ भूरिया पुत्र असलम पठान, निवासी कायलाना चौराहा घनशहिदा दरगाह के सामने कबीर नगर सूरसागर,जावेद अहमद पुत्र मोहम्मद सलीम अहमद निवासी कबीर कॉलोनी,अली उर्फ डेविल पुत्र अयूब निवासी विभाग इमाम आजम रोड कबीर नगर और अबू अरमान पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी चांद कतरन के पास कबीर नगर को गिरफ्तार कर दिया। इनमें से गिरफ्तार फिरोज के खिलाफ जोधपुर के विभिन्न थानों में अलग- अलग धाराओं में 12 मामले दर्ज हैं। एक किशोर भी निरुद्ध किया गया है।