उत्साह से मनाई रेलवे की विद्युतीकरण की 100 वीं वर्षगांठ

  • टॉवर वैगन पर आकर्षक सजावट
  • संरक्षा जनजागरूकता रैली निकाली
  • डीआरएम ने किया सेफ्टी निर्देशिका का विमोचन

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। उत्साह से मनाई रेलवे की विद्युतीकरण की 100 वीं वर्षगांठ। भारतीय रेलवे की विद्युतीकरण की 100 वीं वर्षगांठ सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर उत्साह पूर्वक मनाई गई। इस उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें – बसंत पंचमी पर किया मां सरस्वती का पूजन

इस अवसर पर मंडल के बिजली (कर्षण) विभाग की ओर से डीआरएम ऑफिस सभागार में ‘भारतीय रेल के विद्युतीकरण के 100 साल का गौरवशाली सफर’ विषयक संगोष्ठी,रेलवे स्टेशन पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की संरक्षा जागरूकता रैली,मंडल के सभी 17 ओएचई डिपो पर सेफ्टी सेमिनार,रेलवे स्टेशन पर सेल्फी पॉइंट की स्थापना के साथ ही इलेक्ट्रिफिकेशन के प्रयोग में आने वाली सभी सत्रह टॉवर वैगन को गुब्बारों और फूल मालाओं से सजाया गया।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बिजली शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों को विद्युतीकरण के सौ वर्ष पूरे होने तथा जोधपुर मंडल में संपूर्ण विद्युतीकरण की बधाई देते हुए कहा कि रेलवे को डीजल से इलेक्ट्रिफिकेशन की गति प्रदान करने में कर्षण विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है तथा इससे यात्रियों को प्रदूषण रहित, समयबद्ध और सुगम सफर मिलेगा।

सेफ्टी निर्देशिका का विमोचन
वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण) विपिन कुमार ने बताया कि इस अवसर पर डीआरएम ने बिजली विभाग की ओर से प्रकाशित संक्षिप्त निर्देशिका का भी विमोचन किया जिसमें विद्युतीकृत क्षेत्र में रेल गाड़ियों के परिचालन एवं रखरखाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय कार्य के लिए 45 कर्मचारी सम्मानित
अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित संगोष्ठी में डीआरएम ने उल्लेखनीय संपूर्ण विद्युतीकरण अभियान में उल्लेखनीय योगदान पर 45 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए।

ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण)विपिन कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नितेश मीणा,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा व मंडल कार्मिक अधिकारी इंचार्ज अभिषेक गांधी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार जोशी ने किया।

Related posts:

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025

19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के लिए जोधपुर की तीन अध्यापिकाओं का चयन

November 19, 2025

स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ के लिए जोधपुर मंडल का दल रवाना

November 19, 2025

यातायात नियमों की पालना के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी

November 18, 2025

बीएलओ पर चाकू से हमला

November 18, 2025