कड़ी सुरक्षा के बीच हुई आरएएस प्री परीक्षा

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। कड़ी सुरक्षा के बीच हुई आरएएस प्री परीक्षा। राजस्थान लोक सेवा आयोग की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 का आयोजन रविवार को दोपहर की पारी में कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच हुआ। परीक्षा दोपहर 12 से तीन बजे तक हुई। परीक्षा के लिए जोधपुर जि़ले में 143 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे।

इसे भी पढ़िएगा – आपसी कहासुनी के बाद पुलिस के सामने फोड़े गाड़ियों के शीशे

परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे तक ही एंट्री दी गई,इसके बाद गेट बंद कर दिए गए। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले प्रत्येक अभ्यर्थी की फ्रिस्किंग जांच हुई। परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए कार्मिकों ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर लगी फोटो और उनके मूल पहचान के दस्तावेज से फोटो मिलान करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया। हालांकि कुछ अभ्यर्थी ऐन वक्त पर भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे,जिनको भी परीक्षा केंद्र में जांच के बाद प्रवेश दिया गया,लेकिन परीक्षा केंद्रों पर देरी से पहुंचने वाले ऐसे कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा।

परीक्षा केंद्र परिसर में महिला और पुरुष पुलिस कर्मी तैनात थे जहां प्रत्येक अभ्यर्थी की मेटल डिटेक्टर और मैन्युअली जांच की गई। इसके बाद परीक्षा केंद्रों पर लगे कार्मिकों ने प्रत्येक अभ्यर्थी के मूल पहचान दस्तावेज की जांच की। मूल पहचान के दस्तावेज पर लगी फोटो और प्रवेश पत्र पर लगी अभ्यर्थी की फोटो का मिलान करने के बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। हालांकि सर्दी को देखते हुए इस बार हल्के गर्म कपड़े और शूज पहने की अनुमति दी गई थी।अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए वीडियोग्राफ़ी एवं फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात किए गए थे।