Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर में सक्रिय वाहन चोरों ने टे्रलर और पिकअप को चुरा लिया। दोनों गाडिय़ों का पता नहीं लगा है। संबंधित थाना पुलिस ने इस बारे में केस दर्ज किया है। कुड़ी पुलिस ने बताया कि श्रीराम मार्ग मसूरिया निवासी राजेश कुमार पुत्र रामसिंह पाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका एक ट्रक ट्रेलर पाली बाइपास सांगरिया रेस्टोरेंट के पास खड़ा किया हुआ था। जिसको अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। इधर भोपालगढ़ पुलिस ने बताया कि अरटिया कला निवासी शेरूदास पुत्र मदनदास वैष्णव ने रिपोर्ट दी। इसके अनुसार 7 दिसंबर की रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर खड़ी उसकी पिकअप को चुराकर ले गया।
बाइक चोरी
प्रतापनगर थाने में दी रिपोर्ट में रामदेव मंदिर के पीछे प्रतापनगर निवासी अरविंद पुत्र उदाराम जीनगर ने पुलिस को बताया कि रात्रि को अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक को चुराकर ले गया। इसी तरह चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट मे 16 सेक्टर निवासी चंदन कुमार पुत्र चेलाराम सिंधी ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई। जबकि सरदार स्कूल के सामने वाली गली में रहने वाले रिजनल जार्ज पुत्र सुनिल कुमार ने चौहाबो पुलिस को बताया कि 7 दिसंबर को वह 21 सेक्टर आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।