हिंगलाज माता मंदिर के गादीपति सर्वानन्द गिरी ने किया माहाकुंभ स्नान
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।हिंगलाज माता मंदिर के गादीपति सर्वानन्द गिरी ने किया माहाकुंभ स्नान। चोखां स्थित हिंगलाज माता मंदिर के गादीपति मंडल महंत सर्वांनन्दगिरी ने प्रयागराज महाकुंभ में पंच दशनाम जूना अखाड़े के साधुओं और श्रद्धालुओं के साथ पुण्य स्नान किया।
इसे भी पढ़िएगा – जयपुर से एक वृद्ध महिला को पुलिस पकड़ लाई
उन्होंने महाकुंभ में पवित्र स्नान कर धर्म और आस्था को प्रगाढ़ किया। इस अवसर पर कई भक्त भी मौजूद थे उन्होंने आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। महाकुंभ के पुण्य स्नान को धर्म और आस्था का महोत्सव बताते हुए मंडलमहंत सर्वांनन्दगिरी ने श्रद्धालुओं को धर्म, संस्कार और मानवता का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं,बल्कि आत्म शुद्धि और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। श्रद्धालुओं ने इस पावन अवसर पर देश के साथ ही विश्व में खुशहाली की कामना की और पुण्य लाभ अर्जित किया। महाकुंभ में देश भर से आए साधु-संतों और भक्तों की उपस्थिति से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।