कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार को रोका,बाइक व मोबाइल लूट कर ले गए

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार को रोका, बाइक व मोबाइल लूट कर ले गए।शहर के निकट करवड़ थाना क्षेत्र के गांगाणी गांव की सरहद में एक बाइक सवार युवक को कार बदमाशों ने डरा धमका कर उसकी बाइक और मोबाइल लूट कर ले गए। पीडि़त ने इस बारे में करवड़ थाने में रिपोर्ट दी है। फिलहाल बदमाशों का पता नहीं चला है।

इसे भी देखें – काम से हटाने से नाराज घरेलू नौकरानी ने की हत्या

करवड़ पुलिस के अनुसार मालियों का बास गांगाणी निवासी श्रवण गहलोत पुत्र जयराम की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह अपनी बाइक से सरहद गांगाणी से निकल रहा था। तब पीछे से एक कार आई और उसमें सवार पांच छह लोगों ने उसे रुकवाने के बाद डराया धमकाया और उसकी बाइक और मोबाइल को लूट कर ले गए। बदमाशों में एक व्यक्ति बाइक को चला कर ले गया। मामले को लेकर अब पुलिस ने जांच आंरभ की है।