माइनर एक्ट में कार्रवाई जुआरियों की धरपकड़

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।माइनर एक्ट में कार्रवाई जुआरियों की धरपकड़। कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को माइनर एक्ट में कार्रवाई करते हुए जुआरियों की धरपकड़ की। पकड़े गए लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम में केस बनाए गए।

इसे भी पढ़ें – संपत्ति विवाद पर परिवार के लोग भिड़ेे,तोडफ़ोड़ किया 12 लोग अरेस्ट

प्रतापनगर सदर थाने के एएसआई ढलाराम ने काली टंकी प्रतापनगर क्षेत्र में चौसर का पासा फैंक कर रुपए दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे सफीक मोहम्मद पुत्र मोहम्मद रफीक,आसीफ पुत्र यासीन,जाकीर पुत्र रमजान और मोहम्मद सतार पुत्र अल्लारखा खां को गिरफ्तार करते हुए 1350 रूपये की राशि और चौसर के पासे जब्त किए।

इसी तरह महामंदिर थाने के एएस आई अमित ने रसााल रोड के पास अशोक सोलंकी पुत्र हेमराज सोलंकी को गिरफ्तार कर 1280 रुपये की राशि जब्त की। सदर बाजार थाने के एएसआई नेमीचंद ने बम्बा मौहल्ला दस टूटियों के पास गुब्बाखाई कर रहे साकीर खान पुत्र बुन्दु खान को पकड़ा और 850 रुपए जब्त किए।

इधर सरदारपुरा थाने के एएसआी राजेन्द्रसिंह ने नेहरू पार्क के पास मोहम्मद अयान पुत्र मोहम्मद सादिक को खाईवाली करते पकड़ा और रूपए जब्त किए।

अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार 
भगत की कोठी थाने के हैड कांस्टेबल नैनाराम ने बासनी ओवर ब्रिज के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे जितेन्द्र भाटी पुत्र रामचन्द्र भाटी को गिरफ्तार कर 62 पव्वे जब्त किए। मंडोर थाने के एएसआई जगदीशचन्द्र ने फूलबाग मंडोर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे राजेन्द्र चौहान पुत्र अखेसिंह माली को गिरफ्तार कर बेचने को रखे 35 पव्वे जब्त किए।

इधर बासनी थाने के हैड कास्ंटेबल भूपेन्द्रसिंह ने पशु आहार के पास शराब बेच रहे राकेश पुत्र धनाराम नाई को गिरफ्तार किया। शास्त्री नगर थाने के एएसआई नारायण सिंह ने मिल्कमैन कॉलोनी में देशी शराब बेच रहे पप्पू पुत्र छगनलाल लोहार को गिरफ्तार किया है। उधर बोरानाडा थाने के हैड कांस्टेबल चूनाराम ने सोहन जाट को पकड़ा।