सरपंच के जन्मदिन पर रक्तदान व नेत्र जांच शिविर आयोजित

  • 300 मरीजों की नेत्रजांच
  • 45 यूनिट रक्तदान

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। सरपंच के जन्मदिन पर रक्तदान व नेत्र जांच शिविर आयोजित। जोधपुर देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष व जानादेशर सरपंच भंवरलाल सांई के 44 वें जन्मदिवस पर सोमवार को जानादेशर पंचायत भवन में रक्तदान व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें – सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख की ठगी

जानादेशर सरपंच भंवरलाल सांई ने बताया कि इस शिविर में रोटरी ब्लड बैंक के तत्वावधान में 45 यूनिट रक्त दान किया गया। इस अवसर पर आयोजित नेत्र जांच शिविर में चिकित्सक बाबूलाल ने 300 मरीजों की नेत्र व दन्त जांच की गई। इसमें चयनित 25 मरीजों का मथुरादास माथूर हॉस्पीटल में निःशुल्क ऑपरेशन व लैस प्रत्यारोपण किया जाएगा।

इस अवसर पर रक्तदाताओं को मोमेन्टो व प्रशस्तिपत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने जानादेशर सरपंच भंवरलाल सांई का अभिनंदन कर जन्मदिवस की बधाई दी।

Related posts: