एमडीएम अस्पताल में सीबीसी मशीन भेंट

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। एमडीएम अस्पताल को सीबीसी मशीन भेंट। समाज सेवा की भावना से रोटरी क्लब जोधपुर संस्कार ने सोमवार को एमडीएम अस्पताल में 2.50 लाख रुपए की सीबीसी मशीन भेंट की।

इसे भी पढ़ें – प्रतापनगर जिला अस्पताल में गूँजी पहली बार किलकारी

इस अवसर पर आयोजित समारोह में अध्यक्ष पूर्णिमा बेनीवाल, सचिव अंजना सिंघल और सदस्य सुचि सिंह,बिंदु बाज़ारी,मधु चौधरी, कल्पना चौहान,तरुणा चौहान और विनीता जैन उपस्थित थे।

इस अवसर पर डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य बीएस जोधा और डॉ विकास राजपुरोहित उपस्थिति थे।उन्होंने दानकर्ताओं के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा को इस पुण्य कार्य से अस्पताल की निदान क्षमता बढ़ेगी और मरीजों को लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि दानकर्ताओं का यह निस्वार्थ कार्य एक प्रेरणा दायक उदाहरण है,जो दूसरों को भी समाज में सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रेरित करेगा।