सुरक्षित रेल संचालन के लिए रनिंग स्टाफ तनावमुक्त रहे-डीआरएम

  • जोधपुर मंडल के पॉवर विंग का नवाचार
  • लोको पायलटों की फैमिली के साथ काउंसलिंग
  • स्वास्थ्य मेले में रनिंग स्टाफ के 110 पारिवारिक सदस्यों की स्वास्थ्य जांच

जोधपुर,(डीडी न्यूज)सुरक्षित रेल संचालन के लिए रनिंग स्टाफ तनाव मुक्त रहे-डीआरएम। डीआरएम पंकज कुमार सिंह का कहना है कि सुरक्षित रेल संचालन के लिए रनिंग स्टाफ का तनावमुक्त रहना बेहद जरूरी है और इसके लिए उनके परिजनों को घर में उपयुक्त व तनावमुक्त वातावरण बनाए रखना उससे भी ज्यादा जरूरी है।

इसे भी पढ़ें – 9 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल करेंगे मेले का उद्घाटन

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पॉवर विंग की ओर से रनिंग स्टाफ व उनके परिजनों के लिए शनिवार को रेलवे क्लब में दूसरी बार आयोजित सेफ्टी सेमिनार और स्वास्थ्य मेले को संबोधित करते हुए डीआरएम ने कहा हालांकि रेल संचालन में लोको पायलट की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन उससे भी अधिक भूमिका उनके परिजनों की होती है जो उन्हें हर परिस्थिति में तनावमुक्त बनाए रखते हैं।

उन्होंने रनिंग स्टाफ की फैमिली से घर में खुशनुमा वातावरण बनाए रखने की अपील की जिससे रनिंग स्टाफ सुरक्षित व संरक्षित रेल संचालन के सदैव सतर्क व स्वस्थ रहें।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक राकेश कुमार,वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजिनियर(कैरेज एंड वैगन) मेजर अमित स्वामी,अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मंगला देवी, डॉ गुलाब सिंह,डॉ प्रदीप टेमानी,डॉ गौरव,डॉ शिवाली,डॉ हर्षा,वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार,सहायक मण्डल यांत्रिक इंजीनियर चन्द्रमोहन सहित अनेक शाखाधिकारियों ने सुरक्षित रेल संचालन के संबंध में विचार व्यक्त किए।

इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ गुलाबसिंह सारण ने आपातकालीन परिस्थिति में सीपी आर देने की प्रक्रिया पर डेमो के जरिए आवश्यक जानकारी दी। इसके साथ ही डीआरएम सिंह व अन्य अधिकारियों ने इस दौरान उपस्थित रनिंग स्टाफ के परिजनों से इंटरेक्शन भी किया।

मुख्य लोको निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने मोटिवेशनल वीडियो प्रस्तुत करते हुए सतर्क व सजग रहकर ट्रेन संचालन करने के नियमों पर प्रकाश डाला। सेमिनार का संचालन मुख्य लोको निरीक्षक डीआर सैन ने किया। सेफ्टी सेमिनार में लगभग 110 रनिंग स्टाफ मुख्य लोको निरीक्षक,लोको पायलट,सहायक लोको पायलट सहित 48 पारिवारिक सदस्यों ने सेमिनार में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया।

सजग रहकर ड्यूटी करने पर लोको पायलटों का सम्मान
पॉवर विंग के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(शक्ति व पर्यावरण) जोगेंद्र मीणा के अनुसार रेल संचालन के दौरान सजग होकर कार्य करने पर नामित लोको पायलट गजेन्द्र गहलोत,सहायक लोको पायलट मनोहर परिहार एवं लोको पायलट हरिराम चौधरी व सहायक लोको पायलट महेन्द्र कुमार सैनी को डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

लोको पायलटों के 110 पारिवारिक सदस्यों की स्वास्थ्य जांच
मंडल रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीताराम बुनकर के निर्देशन में रेलवे अस्पताल की टीम मोहम्मद रियाज, राकेश चौधरी,भरत सिंह व ताराचंद ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए लोको पायलटों के करीब 110 परिजनों की गहन स्वास्थ्य जांच की तथा आवश्यकतानुसार उन्हें दवाइयां उपलब्ध करवाई।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025