Doordrishti News Logo

पुलिस आयुक्तालय के तत्कालीन कैशियर पर गबन का आरोप

  • पहले भी लग चुका है गबन का आरोप
  • अभी चल रहा है सस्पेंड
  • पुलिस वेलफेयर सोसायटी में 67 हजार का गबन का आरोप

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। पुलिस आयुक्तालय के तत्कालीन कैशियर पर गबन का आरोप। जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत तत्कालीन एक केशियर पर दूसरी बार गबन का आरोप लगा है। पुलिस वेलफेयर सोसायटी में कार्मिकों के रुपयों को जमा नहीं करवाने का आरोप लगा है। केशियर वर्तमान में निलंबित चल रहा है।

इसे भी पढ़ें – दिल का दौरा पड़ने से सबइंस्पेक्टर करणीदान का निधन

एक बार फिर सरदारपुरा थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज हुआ है। मामले में एसआइ विश्राम मीणा की तरफ से तफ्तीश की जा रही है। सबइंस्पेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि पुलिस आयुक्त्तालय के संस्थापन शाखा में कनिष्ठ सहायक कार्यालय में लगे केशियर हेमेंत पातावत के खिलाफ रिपोर्ट हुई है।

आरोप है कि उसके द्वारा पूर्व में वर्ष 2021-22 के बीच में 67 हजार 600 रुपयों का गबन किया गया। यह रुपए पुलिस वेलफेयर सोसायटी में जमा करवाए जाने थे जो जमा नहीं कराए गए। पुलिस कार्मिकों द्वारा वेलफेयर में दी जाने वाली राशि जयपुर जाती है। मगर ऑडिट जांच में रुपए जमा नहीं होना पाया।

पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस आयुक्तालय के कनिष्ठ सहायक संस्थापन में कार्यरत प्रवेंद्र सिंह की तरफ से तत्कालीन कैशियर हेमेंत पातावत के खिलाफ अब धोखाधड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सबइंस्पेक्ट विश्राम मीणा के अनुसार हेमेंत पातावत इन दिनों निलंबित चल रहा है। उसके खिलाफ पहले भी एक प्रकरण गबन का मामला दर्ज है। वह प्रकरण भी सरदारपुरा थाने में दर्ज हो रखा है।

Related posts: