Doordrishti News Logo

जीएसटी और प्री-बजट का सम्मेलन अच्छी बात,यहां आने का मौका मिला-उमर अब्दुल्ला

  • जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पहुंचे जोधपुर
  • एयरपोर्ट पर स्वागत सत्कार
  • जैसलमेर रवाना

जोधपुर,जीएसटी और प्री-बजट का सम्मेलन अच्छी बात,यहां आने का मौका मिला-उमर अब्दुल्ला। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज सुबह जोधपुर पहुंचे। यहां पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनका माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।

इसे भी पढ़ें – ट्रक 409 की साइड से लगी टक्कर पैदल महिला की मौत

मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जैसलमेर में हो रही जीएसटी मिटिंग और राज्यों के प्री बजट पर चर्चा एक अच्छी बात है। उसके लिए यहां आने का मौका मिला है।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें फिर कभी मौका मिला तो वे जोधपुर आएंगे और छुट्टियां बिताएंगे। मीडिया के एक सवाल वन नेशन वन इलेक्शन पर उन्होंने कहा कि अभी तो बिल पास नहीं हुआ है अभी तो उस पर बहस होना बाकी है। उस पर अभी वोटिंग नहीं हुई है। पार्लियामेंट के साथ उसको कई रियासतों में पास करना होगा। आगे बातचीत चलने दें देखते है आगे क्या होता है।

कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के कल के घटनाक्रम पर उन्होंने कहा कि वे ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे जो कहना था वो कल कह दिया। उन्होंने कहा कि जैसलमेर में जीएसटी की काउंसिल के बहाने उन्होंने यहां आने का मौका मिला है। मीडिया से संक्षिप्त बातचीत के बाद उमर अब्दुल्ला जैसलमेर के लिए सड़कआर्ग से रवाना हो गए।