ट्रक 409 की साइड से लगी टक्कर पैदल महिला की मौत

जोधपुर,ट्रक 409 की साइड से लगी टक्कर पैदल महिला की मौत। शहर के मदेरणा कॉलोनी स्थित नगर निगम कार्यालय के नजदीक ट्रक 409 की साइड से लगी टक्कर में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बुरी तरह घायल हुई महिला को एमडीएम अस्पताल लाया गया। मगर कुछ देर बाद में उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें – विद्युत पैनल में शार्ट सर्किट से मकान मेें लगी भीषण आग

उसके पुत्र की तरफ से ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। माता का थान पुलिस इस बारे में पड़ताल कर रही है। एएसआई जीवनराम ने बताया कि मूलत: भोपालगढ़ हाल कालका माता का मंदिर के पास मदेरणा कॉलोनी की 42 वर्षीय संगीता देवी पत्नी स्व.दिनेश चौहान अपने भाई राधेश्याम के साथ रहती थी।

वह मदेरणा कॉलोनी नगर निगम कार्यालय के नजदीक से पैदल निकल रही थी। तब एक ट्रक 409 की साइड से टक्कर लगने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे स्थानीय लोगों की मदद से एमडीएम अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई।

एएसआई जीवनराम के अनुसार उसके पुत्र तनवीर की तरफ से ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया,अग्रिम जांच की जा रही है।