अस्पताल में फर्नीचर भेंट
जोधपुर,अस्पताल में फर्नीचर भेंट।शहर में मंगलवार को टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया के एडमिन एवं सदस्य स्नेहलता कुंभट द्वारा स्व लीला मोहनोत और स्व.अर्जुन राज मोहनोत की स्मृति में स्वामी प्रभुता नंद राजकीय जिला चिकित्सालय प्रताप नगर में फर्नीचर भेट किया गया।
यह भी पढ़ें – नयी उत्कृष्ट फेको मशीन का उद्धघाटन
उन्होंने डॉक्टर्स रूम के लिये 5 टेबलें 5 एक्जीक्यूटिव चेयर्स,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के लिये एक रिवॉल्विंग चेयर और 3+2 सोफा सेट तथा पेशेंट्स के लिये स्टेनलेस स्टील की 5 बेंचे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका सिंह,डॉ आलम,डॉ दुर्गेश भाटी,डॉ अभिषेक व्यास,डॉ ऋचा बिस्सा,डॉ अंशु माथुर एवं नर्सिंग अधिकारी मांगीलाल एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति में भेंट किए गए।
इस दौरान टाईम बैंक आफ इंडिया की सदस्य स्नेह लता कुम्भट, सुरेश आचार्य,ज्ञानेश्वर,एनके तातेड,विमला शर्मा,अशोक राजपुरोहित और एडमिन भूपेंद्र शर्मा उपस्थित थे। धर्मेंद्र जोशी ने मन्त्रोंचार के साथ इस कार्य को संपन्न कराया।चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा धन्यवाद पत्र दे कर अभिवादन किया गया।