10 लाख की 337.25 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ दो युवक गिरफ्तार
- पुलिस का मिशन संकल्प
- प्रतापनगर पुलिस की कार्रवाई
- बाइक पर करते थे एमडी ड्रग्स की सप्लाई
जोधपुर,10 लाख की 337.25 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ दो युवक गिरफ्तार।कमिश्नरेट के जिला पश्चिम के प्रताप नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 337.25 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया।
इसे भी पढ़िए – एनडीपीएस में 2 और आर्म्स एक्ट में 1 कार्रवाई
जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी एमडी ड्रग्स कहां से खरीदकर लाते थे और किनको सप्लाई करते थे। इसके बारे में पूछताछ करेगी।
प्रतापनगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि किराए के मकान में रहने वाले दो युवक सप्लायर से लाकर एमडी ड्रग्स सप्लाई करने का काम करते हैं। इस पर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा के निर्देश पर एडीसीपी (पश्चिम) निशांत भारद्वाज और एसीपी (प्रताप नगर) रविंद्र बोथरा के सुपरविजन में प्रताप नगर थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाटेलाई पुरोहितान हाल ज्वाला विहार स्थित सपना हैंडलूम के पीछे सैयद मुश्ताक के घर में किराए पर रहने वाले बजरंग (20) पुत्र रूपाराम मांजू और नंदकिशोर (19) पुत्र ओमप्रकाश मांजू को गिरफ्तार किया।
कार्रवाई में विशेष भूमिका प्रताप नगर थाने के कांस्टेबल प्रेमाराम और श्यामलाल की विशेष भूमिका रही। आगे मामले की जांच चौहाबो थानाधिकारी नितिन दवे को सौंपी है। दोनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
पुलिस की अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी किराए के मकान में साथ रहते थे। यहीं साथ रहकर पढ़ाई करते थे। सप्लाई मिलने पर आगे एमडी ड्रग्स की सप्लाई भी यह खुद ही करने जाते थे।