रिटायर्ड सैन्यकर्मी के मकान से 50 लाख के आभूषण व 2.25 लाख की नगदी चोरी
- आधी रात को मकान में घुसे चोर
- बक्सों को घर से सौ मीटर दूर खेतों में खाली किया
- पुलिस लगी अब चोरों की तलाश
जोधपुर,रिटायर्ड सैन्यकर्मी के मकान से 50 लाख के आभूषण व 2.25 लाख की नगदी चोरी। शहर के निकट डांगियावास के जालेली फौजदार गांव में रिटायर्ड सैन्यकर्मी के मकान में 15-16 दिसम्बर की रात को चोरों ने सैंध लगाकर वहां से 50 लाख के आभूषणों के साथ 2.25 लाख की नगदी चुरा ले गए।
इसे भी पढ़ें – बाल शोभा गृह के बच्चों को कराया भोजन
वक्त घटना परिवार के लोग सो रहे थे,चोरों ने सर्दी का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। घर में रखे बक्सों का उठाकर ले गए और सूने खेत पर खाली कर भाग गए। सुबह जागने पर चोरी का पता लगा।
सूचना पर डांगियावास पुलिस ने मौका मुआयना किया। जांच खुद थानाधिकारी मनोज कुमार परिहार की तरफ से की जा रही है।डांगियवास के जालेली फौजदार गांव के रहने वाले रिटायर्ड सैन्यकर्मी कानसिंह पुत्र तेजसिंह की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया।
इसमें बताया कि 15-16 दिसम्बर की रात 12 से 3 बजे के बीच में चोर उनके घर में घुसे। उस वक्त परिवार के लोग मौजूद थे। चोरों ने कमरों में रखे 8-9 बक्सों और 3-4 डिब्बों को उठाकर घर से सौ मीटर दूर खाली जगह खेत की तरफ ले गए। जहां खाली कर गहने नगदी ले गए।
50-55 तोला तकरीबन सोना,3 किलो चांदी के साथ 2.25 लाख की नगदी ले गए है। सुबह जब घर में जाग हुई तो खाली बक्से एवं डिब्बे घर से सौ मीटर दूरी पर मिले। इस पर डांगियावास पुलिस को सूचना दी गई। थानाधिकारी मनोज कुमार परिहार वहां मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।
यह सामान हुआ चोरी
दर्ज रिपोर्ट में बताया कि एक बक्से से सोने की आड,कंठी,7 अंगुठियां, चेन,6 लोंग जोड़ी और 1 लाख की नगदी ले गए। जबकि दूसरे बक्से से 2 जोड़ी बाजूबंद,2 पूणच,बगड़ी जोड़ी, आड,शीशफूल,झूमरियां,कंठी,मंगलसूत्र,रखड़ी सेट और 50 हजार की नगदी के साथ तीसरे बक्सें से सोन की चेन,झूमर जोड़ी,3 लोंग जोड़ी,40-45 चांदी के आइटम के साथ 35 हजार और 13 हजार अलग ले गए। इसके अलावा 4 तोला की 24 कैरेट सोने की बट्टी चुराई।
पुलिस कर रही पगमार्क से तलाश
डांगियावास पुलिस ने मामले को लेकर डॉग स्क्वायड,एफएसएफ टीम को भी बुलाया। खेत और वहां बने पगमार्क से चोरों की तलाश आरंभ की है। चोरों की संख्या दो या तीन हो सकती है। फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी है।