विभिन्न स्थानों से तीन गाडिय़ां चोरी
जोधपुर,विभिन्न स्थानों से तीन गाडिय़ां चोरी। कमिश्ररेट क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से तीन गाडिय़ां चोरी हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच आरंभ की है।
यह भी पढ़ें – हादसों में दो की मौत
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में बालेसर के ढाढणिया हाल हुडको क्वार्टर कमला नेहरू नगर निवासी राकेश पुत्र भगनाराम चौधरी ने पुलिस को बताया कि 11 दिसंबर की शाम के समय अज्ञात व्यक्ति पाल बालाजी स्थित खेल मैदान के पास उसकी बाइक चोरी हो गई।
इसी तरह सुथारों का बास तिंवरी निवासी सुनिल सुथार पुत्र घनश्याम सुथार ने चौहाबो पुलिस को बताया कि 13 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति सेक्टर 23 चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र में खड़ी की उसकी बाइक को चुराकर ले गया। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि लूणी के ब्रह्मपुरी हाल सारण नगर सी रोड निवासी गजेन्द्रसिंह पुत्र नाथूराम की बाइक एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से चोरी हो गई।