Doordrishti News Logo

भिक्षावृति में लिप्त तीन बच्चों को भिजवाया किशोर गृह में

जोधपुर,भिक्षावृति में लिप्त तीन बच्चों को भिजवाया किशोर गृह में। शहर के चौराहों एवं ट्राफिक लाइटस पर भिक्षावृति मेें लिप्त बच्चों को लेकर पुलिस की तरफ से उमंग चतुर्थ अभियान चलाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – दुष्कर्म के आरोप में दस माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

इसी कड़ी में बुधवार को जिला पूर्व पुलिस की मानव तस्करी यूनिट ने तीन बच्चों को भिक्षावृति से मुक्त करवा राजकीय किशोर गृह में भिजवाया।

मानव तस्करी यूनिट पूर्व के एसआई प्रभारी सीताराम भाकल के अनुसार तीन बच्चों को आज भिक्षावृति से मुक्त करवाने के साथ पहले उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। बाद में बाल कल्याण समिति के साथ मेडिकल करवाने के बाद उन्हेें राजकीय किशोर गृह में दाखिल करवाया गया।

Related posts: