Doordrishti News Logo

रानीखेत में सीजन की पहली बर्फबारी,मसूरी में बिछी बर्फ की चादर

रानीखेत,रानीखेत में सीजन की पहली बर्फबारी,मसूरी में बिछी बर्फ की चादर। उत्तराखंड के पर्यटन नगरी रानीखेत और पहाड़ों की रानी मसूरी में इस सीजन की पहली बर्फबारी होने से सर्दी बढ़ गई।अचानक मौसम बदल गया। दोपहर छावनी क्षेत्र चौबटिया में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। कड़ाके की ठंड पड़ने से बाजारों में सन्नाटा छाया रहा।

इसे भी पढ़ें – राइजिंग राजस्थान समिट प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा-शेखावत

कड़ाके की ठंड के कारण बाजार में चहल पहल कम रही। दूनागिरि, पांडवखोली तथा भटकोट की ऊंची पहाड़ियों में भी हिमपात हुआ। कई दिनों की गुनगुनी धूप के बाद सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और बर्फीली हवाएं चलती रही।

कड़ाके की ठंड के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में रहे। दोपहर होते-होते रानीखेत नगर में हल्की बारिश शुरू हुई। चौबटिया क्षेत्र में हिमपात शुरू हो गया। चौबटिया में मौसम की पहली बर्फबारी के कारण लोग खुश दिखाई दिए। काश्तकार सीजन की इस पहली बर्फबारी से खुश दिखाई दिये।

पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली हल्की बर्फबारी
पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने करवट बदल ली है,जहां पर सुबह के समय हल्की बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई वहीं दोपहर में हुई ओलावृष्टि से लोगों को भारी ठंड का सामना करना पड़ा। देश विदेश से मसूरी आए पर्यटक ओलावृष्टि और बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं।

ठंड से लोगों का हाल बेहाल है मसूरी के आसपास के क्षेत्र के साथ मसूरी के लाल टिब्बा, कैमल बैक रोड,अटल गार्डन आदि जगह हिमपात होने से लोगों के चेहरे खिल गए हैं। देर रात को हुए हल्की बर्फबारी के बाद सुबह मसूरी ने सफेद चादर ओढ़े देख स्थानीय लोग के चेहरे खिल गए।

Related posts:

You missed