बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

जोधपुर,बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित। ईदगाह बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में मुस्लिम बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता क्लासिक बैडमिंटन एकेडमी में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें – भाजपा मण्डल चुनाव की तैयारियों की बैठक सम्पन्न

आयोजक मेहबूब खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जूनियर बालक एकल वर्ग फाइनल में फैजान अली ने नबील अली को हराया। सीनियर पुरुष एकल वर्ग में रेहान अली ने सईद अनवर को हराया। वरिष्ठ पुरुष एकल वर्ग में मोहम्मद वसीम बैलिम ने मेहबूब खान को हराकर खिताब अपने नाम किया।

इसके साथ ही पुरुष युगल वर्ग के फाइनल मैच में सईद अनवर एवं अलहान बक्स ने मोहम्मद रेहबर काजी व डॉ.मोहम्मद फैयाज को हराकर खिताब जीता। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रसूल बक्स, मोहम्मद वसीम बैलिम एवं मोहम्मद अमीन ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।