भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा की द्वितीय साधारण सभा संपन्न

जोधपुर,भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा की द्वितीय साधारण सभा संपन्न। भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा जोधपुर की द्वितीय साधारण सभा व दीपावली स्नेह मिलन स्थानीय इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियर्स भवन में सम्पन्न हुआ।

इसे भी पढ़िए – रेलवे मजिस्ट्रेट ने किया पाली रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

सभा में परिषद प्रांतीय संरक्षक ब्रिगेडियर एनएम सिंघवी,प्रांत अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा,शाखा अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार पेड़ीवाल, सचिव डॉ दर्शन कुमार ग्रोवर, कोषाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता एवं शाखा महिला समन्वयक गायत्री भारद्वाज उपस्थित थे।

शाखा अध्यक्ष के स्वागत उद्बोधन के पश्चात सचिव ने गत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वर्ष 2024-25 हेतु सेवा,संस्कार, पर्यावरण सम्बंधित कार्यो के लक्ष्य तथा कार्य योजना पर सार्थक चर्चा की गयी। इस अवसर पर नए सदस्यों ने शपथ ग्रहण ग्रहण की।

बैठक में मेजर जर्नल (रि.) दलवीर सिंह एवं नितेश कँवर कंपनी कमांडर आरएसी का वृक्ष मित्र के रूप में पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए अभिनन्दन किया गया। शाखा सदस्य डॉ सिद्धार्थ राज लोढ़ा को आईएमए से सम्मानित किए जाने पर प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।

शाखा के विभिन्न सेवा संस्कार प्रकल्पों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। प्रांत अध्यक्ष ने भारत विकास परिषद के उद्देश्यों एवं कार्य पद्धति पर प्रकाश डाला। शाखा अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार पेड़ीवाल ने परिषद के मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के लिए सभी सदस्यों से समर्पित भाव से सेवा संस्कार कार्यो में तन मन धन से सहयोग हेतु हमेशा तत्पर रहने के लिए आभार व्यक्त किया।

‘मजबूत राष्ट्र के निर्माण में हमारी भूमिका’ विषय पर बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के पूर्व निदेशक आचार्य दरिया सिंह ने खाद्यान समस्या,जल बचत,पर्यावरण इत्यादि पर विचार व्यक्त किया। शाखा संरक्षक ब्रिगेडियर सिंघवी,ओम प्रकाश अग्रवाल,नारायण रूप राय, लोकेश मित्तल,लाल चंद पारख, आकाश मेहता,रिखब राज भंसाली, सज्जन लाल माथुर,सुंदर लाल लखवानी,सुधा गर्ग सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम में दिनेश सेठिया,कैलाश माथुर,कैलाश स्वरूप माथुर,हरी कृष्णानी,सुरेंद्र वैष्णव,गोपाराम चौधरी,कैलाश राज पुरोहित,सुधीर भंसाली,दीपक बिस्सा,अनिल सिंघी, नटवर हर्ष,डॉ इंदीवर भारद्वाज, सुनील शर्मा,अशोक संचेती,राजेन्द्र सिंह सरा,विनीत माथुर,अशोक भाटी,मनोज भंडारी,एसपी शर्मा, कृपा नारायण माथुर सहित शाखा सदस्यों ने पूर्ण सहयोग देकर आयोजन की व्यवस्था में सहयोग दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।संचालन हरिकृष्णानी, निशा मित्तल व नीलम भारद्वाज ने किया।