भारत की सुरक्षा के लिए तिब्बत की आजादी

जोधपुर,भारत की सुरक्षा के लिए तिब्बत की आजादी। विश्व मानवाधिकार दिवस पर तिब्बत के धर्म गुरु और शांति के उपासक दलाई लामा को मिले नोबल शांति पुरस्कार की 35 वीं वर्षगांठ भारत तिब्बत मैत्री संघ और तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ की ओर से जोधपुर में 10 दिसंबर को समारोह आयोजित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – ट्रेलर और मिनी बस में भिड़ंत,दो की मौत 21 घायल

यह समारोह रेलवे स्टेशन के सामने देवगढ़ गेस्ट हाउस के सामने हनुमान टेंट परिसर में आयोजित किया जाएगा। तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ के प्रधान काशंग ने बताया कि इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त उच्च एअर चीफ़ जगदीश शर्मा मुख्य अतिथि एवं भारत तिब्बत मैत्री संघ राजस्थान प्रदेश की अध्यक्ष रेशम बाला एवं महामंत्री पुखराज जांगिड एडवोकेट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर दलाई लामा की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे।

कार्यक्रम की शुरूआत में विश्व शांति के लिए पूजा अर्चना की जाएगी। तिब्बत वासियों द्वारा प्रार्थना सभा एवं तिब्बत संस्कृति की प्रस्तुति की जायेगी। इस कार्यक्रम में जोधपुर के प्रबुद्धजन सहित भारत तिब्बत मैत्री संघ राजस्थान के प्रदेश एवं ज़िले के पदाधिकारी सहित अन्य लोग भी सम्मिलित होंगे।