युवक की हत्या कर शव सालावास रेलवे स्टेशन के पास फेंका

  • मृतक की पहचान के प्रयास
  • एफएसएल टीम पहुंची मौके पर
  • शव को रखवाया एम्स मोर्चरी में

जोधपुर,युवक की हत्या कर शव सालावास रेलवे स्टेशन के पास फेंका। शहर के निकट सालावास रेलवे स्टेशन के पास में रविवार की देर रात एक युवक का शव मिला। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ है। मारपीट किए जाने के आलामात मिले हैं।

इसे भी पढ़ें – केन्द्रीय गृह मंत्री ने पटेल की प्रतिमा का किया अनावरण

आशंका है कि हत्या कहीं और कर शव को वहां फेंका गया है। शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में एफएसएल टीम को भी वहां बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए है।

विवेक विहार थानाधिकारी एसआई लक्ष्मी ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि सालावास रेलवे स्टेशन के नजदीक रोड पर एक युवक का शव पड़ा है। इस पर वे मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस के आलाधिकारी एडीसीपी वेस्ट निशांत भारद्वाज, एसीपी पश्चिम छवि शर्मा, बासनी थानाधिकारी मोहम्मद शफीक आदि वहां पहुंचे।

एफएसएल टीम के साथ एमओबी को भी बुलाया गया। थानाधिकारी लक्ष्मी ने बताया कि युवक के साथ मारपीट कर हत्या की गई है। उसके मुंह से खून निकल रहा था। शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पास में पहचानलायक दस्तावेजों के बारे में पुलिस द्वारा पड़ताल की जा रही है।

पाली का रहने वाला हो सकता है
जानकारी के अनुसार युवक पाली जिले का रहने वाला कुंदन सिंह हो सकता है। यह भी संदेह जताया जाता है कि उसकी हत्या कहीं और कर शव को वहां फेंका गया है। किसी रंजिश से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल पहचान के बाद जांच आगे बढ़ पाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा।