केन्द्रीय गृह मंत्री ने पटेल की प्रतिमा का किया अनावरण
जोधपुर,केन्द्रीय गृह मंत्री ने पटेल की प्रतिमा का किया अनावरण।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के गुणों और योगदान को भारत कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल न होते तो 556 से अधिक रियासतें एक न होतीं और आज भारत का जो नक्शा हम देखते हैं,वो कभी नहीं दिखता। उन्होंने कहा ये सरदार साहब का ही योगदान है कि आज हम भारतीय संघ के रूप में एक होकर खड़े हैं।
इसे भी पढ़िएगा – शिक्षा से ही विकसित भारत की परिकल्पना संभव-गहलोत
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह ने आज रविवार को सर्किट हाऊस स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की 11 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की यह प्रतिमा 1100 किलोग्राम और 11 फुट ऊंची कई धातुओं से बनी है। इसे 8 फुट ऊंचे स्थान पर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा की ऊंचाई भले ही 11 फुट हो लेकिन इसकी सुगंध युगों-युगों तक फैलेगी।
केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2 वर्ष तक सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती को मनाने का निर्णय लिया है और यह निर्णय एक महान भारत की रचना की नींव डालने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि आज यहां लगाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह प्रतिमा निश्चित रूप से युवा पीढ़ी को सरदार साहब के सिद्धांतों की याद दिलाएगी और उन्हें प्रेरणा देगी।
इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा,संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल,राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग,राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत,शहर विधायक अतुल भंसाली,सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी,नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ,जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ अन्य गणमान्य एवं जनप्रतिनिधि सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।