रेलवे ने 1078 बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

जोधपुर,रेलवे ने 1078 बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक। द्वितीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल की ओर से 1078 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।

इसे भी पढ़िए – टीटीई रेलवे की छवि उत्कृष्ट बनाने वाला पहली पंक्ति का सिपाही- डीआरएम

अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसआर बुनकर ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत रविवार को रेलवे अस्पताल और संबद्ध स्वास्थ्य इकाइयों की ओर से अभियान पूर्वक रेलवे और गैर रेलवे 1078 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।

जिसके तहत गठित दलों ने जोधपुर रेलवे अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों, बाड़मेर,भगत की कोठी,राइका बाग, मेड़ता रोड,डेगाना, समदड़ी स्वास्थ्य केंद्रों व आसपास की रेलवे कॉलोनियों में 194 रेलवे तथा 884 गैर रेलवे बच्चों को पोलियो टीकाकरण से लाभान्वित किया गया।