एमडीएम अस्पताल के पास मादक पदार्थ बेचने की फिराक में वृद्ध गिरफ्तार
जोधपुर,एमडीएम अस्पताल के पास मादक पदार्थ बेचने की फिराक में वृद्ध गिरफ्तार। शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने मथुरादास माथुर अस्पताल गेट संख्या चार के पास में गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे एक वृद्ध को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें – कीटनाशक सेवन से युवती और महिला की मौत
पुलिस ने बताया कि एमडीएम अस्पताल के गेट नम्बर 4 के बाहर अवैध रूप से गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे सरदारपुरा प्रथम बी रोड कुम्हारों का बास निवासी रामसिंह पुत्र भगवानसिंह को पकड़ा गया। उसके पास तलाशी में 69 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उसे एनडी पीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।