मुख्य सरगना हाथ नहीं लगा,तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
- नाबालिग अपहरण का मामला
- गिरफ्तार आरोपियों में दो है हिस्ट्रीशीटर
- संगठित अपराध और आर्म्स एक्ट में भी प्रकरण दर्ज
जोधपुर,मुख्य सरगना हाथ नहीं लगा,तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे। कमिश्ररेट की बनाड़ पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के प्रकरण में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो लोग हिस्ट्रीशीटर हैं। जो संगठित अपराध से भी जुड़े है। इनका सरगना पुलिस के हाथ नहीं लगा है,जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू ने बताया कि बिनावास कारपड़ा हाल जगदंबा कॉलोनी माता का थान निवासी एक नाबालिग की तरफ से 25 नवंबर को मामला दर्ज करवाया गया था। इसमें बताया कि 25 नवंबर को वह अपने दोस्त पीयुष सैन के साथ भाई दशरथ के ससुराल तीस दुकान डिगाडी आये थे।
यह भी पढ़ें – रेलवे कर्मचारी यूनियनों को मान्यता के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
यह लोग जब कुम्हारों की ढाणी के पास पहुंचे तब राजेश डॉवरा,कुन्दन सिंह,निम्बाराम, चौधरी व उसका भाई राजु,किशन सिंह ने वहां से खड़े होकर जोर से हमें आवाज लगाकर अपने पास बुलाया। मना किया तो वह सभी लोग हमारे पास आए और जबरदस्ती घसीट कर पास ही बने मकान में हमे ले गए और दरवाजा बन्द कर दिया।फिर लोगों ने मारपीट की और पिस्टल दिखाकर फायर किए।
परिवादी के अनुसार बाद में आरोपी उसके दोस्त को अपने साथ लेकर गए,मगर पुलिस के आने की सूचना पर उसे छोडक़र भाग गए।थानाधिकारी रत्नू ने बताया कि वांछित आरोपी निम्बाराम उर्फ नेमाराम,राजेश डांवरा,कुंदन सिंह उर्फ केडी,किशन सिंह की तलाश पिछले करीब 10 दिनों से इनके हर संभावित ठिकानों पीपाड़ शहर, भावण्डा लोहावट बालेसर इत्यादि जगहों पर दबिश दी।
इन्हेंं पकड़ा गया अब
थानाधिकारी रत्नू ने बताया कि अब प्रकरण में खेड़ापा के डांवरा हाल तुलसी चौराहा श्रीयादे नगर निवासी राजेश सिंह पुत्र राजेंद्रसिंह,कुन्दन सिंह उर्फ केडी पुत्र भंवर सिंह निवासी सेनणी भावण्डा नागौर हाल जालमसिंह का हत्था बीजेएस और किशन सिंह पुत्र रूपसिंह निवासी गोपालसर बालेसर हाल आशापूर्णा नैनोमैक्स थाना एयरपोर्ट को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरोह चल रहे,मुख्य सरगना निंबाराम
आरोपी आले दर्जे के बदमाश है और गिरोह का मुख्य सरगना निम्बा राम है। फरार आरोपी निम्बा राम लोहावट का हिस्ट्रीशिटर है जिसके विरुद्ध 20 प्रकरण गंभीर धाराओं के दर्ज जिसमें हत्या का प्रयास,आर्म्स एक्ट,एनडीपीएस एक्ट चोरी के है।
कुन्दन सिंह पुलिस थाना महामन्दिर का हिस्ट्रीशिटर है जिसके विरूद्ध 13 प्रकरण जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास,आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के हैं। राजेश सिंह बनाड का हिस्ट्रीशिटर है जिसके विरुद्ध 13 प्रकरण जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास,आर्म्स एक्ट के हैं।
वक्त घटना हथियार मिले थे
पुलिस ने घटना स्थल सरगना निम्बाराम के मकान की तलाशी ली तब अवैध हथियार,फर्जी नम्बर प्लेटें,पुलिस वर्दी व तीन लग्जरी वाहन बरामद हुए थे।
पुलिस टीम में यह थे शामिल :-
पुलिस की टीम में एएसआई बींजाराम,हैड कांस्टेबल भगवान दान,कांस्टेबल राजेंद्र,धनेश,महेश चंद्र,पप्पूराम एवं महिला कांस्टेबल इंद्रा शामिल थी।