होटल के कमरे में मृत मिला युवक

जोधपुर,होटल के कमरे में मृत मिला युवक। शहर के देवनगर पुलिस थाना क्षेत्र की एक होटल के कमरे में युवक मृत हालत में मिला। उसे आज कमरा खाली कर जाना था। मगर वह पलंग पर मृत मिला। संदेह है कि उसने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन किया होगा। उसके नाक मुंह से झाग निकल रहे थे।

देवनगर पुलिस के अनुसार आज सूचना मिली कि कोठारी अस्पताल के नजदीक की होटल रेजीडेंसी के कमरा नंबर 204 में पलंग पर युवक का शव पड़ा है। उसकी पहचान चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 निवासी मुकेश प्रजापत पुत्र दयाराम के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें – राज्यपाल से प्राचीन राजवंश और इतिहास सरंक्षण बोर्ड की मांग

वह बुधवार को होटल में कमरा किराए पर लेकर रुका था और उसे आज कमरे से चैक आउट किया गया तो वह पलंग पर मृत हालत में मिला। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया मगर वह मृत बता दिया गया। पुलिस ने बताया कि संदेह है कि उसने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन किया होगा। उसके नाक मुंह से झाग निकल रहे थे।