Doordrishti News Logo

इंवेस्ट के नाम पर युवक से 5.77 लाख की ठगी

शातिरों ने की साइट बंद
-पीड़ित पहुंचा कुड़ी थाने
-कराया केस दर्ज

जोधपुर,इंवेस्ट के नाम पर युवक से 5.77 लाख की ठगी। शहर के झालामंड क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को वर्क फ्रॉम में इंवेस्ट के नाम पर 5.77 लाख की ठगी कर ली गई। पंद्रह दिनों तक उससे पैसे इंवेस्ट के नाम पर शातिर रकम ऐंठते रहे फिर साइट को बंद कर दिया।

धोखाधड़ी के शिकार युवक ने कुड़ी थाने में अब केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने अग्रिम पड़ताल आरंभ की है। कुड़ी पुलिस ने बताया कि मूलत: खोपड़ा नोहर हनुमानगढ़ हाल झालामंड स्थित आदर्श नगर निवासी रामस्वरूप पुत्र धनराज जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – आयुर्वेद के वैज्ञानिक मानकीकरण पर जोर,प्रथम दिन 3 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

रिपोर्ट में बताया कि उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया था,जिसमें वर्कफ्रॉम के नाम पर पैसा इंवेस्ट करने और दुुगुना करने का प्रलोभन दिया गया। शातिरों ने पहले पांच हजार रुपए इंवेस्ट किए जाने पर उसे दुगुना करके दिया। इस तरह उसे धन दुगुना करने के नाम पर रकम ऐंठते गए और आखिर में उससे 5 लाख 77 हजार 540 रुपए का फ्रॉड कर दिया।

शातिरों ने बाद में साइट को बंद कर दिया। घटनाक्रम पिछले 15 दिनों से चल रहा था। रामस्वरूप प्राइवेट काम करता है। धोखाधड़ी का शिकार होकर उसने अब कुड़ी पुलिस की शरण ली है।