Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के सूरसागर स्थित चौपड़ में आई एक इक्यूपमेंट एंड स्पेयर्स कंपनी से पौने दो लाख रूपए और बाइक चुरा कर ले जाने का केस सामने आया है। डीलरशिप के मालिक ने इस बारे में सूरसागर थाने में रिपोर्ट दी है। उसने कंपनी कर्मचारी पर इसका आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस अब पड़ताल कर रही है।

मूलत: कानोज जयपुर हाल चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित रामनगर निवासी सत्यनारायण पुत्र घासीलाल जांगिड़ की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह एमडी इंफ्रा इंक्युपमेंट एंड स्पेयर्स की डीलरशिप चलाता है। इसका कार्यालय सूरसागर मेें चौपड़ कालीबेरी में है। यहां पर महाराष्ट्र का लखविंदर सिंह सिख कर्मचारी के पद पर लगा हुआ था।

दो दिनों से वह गायब है। अलमारी में रखे 1.77 लाख और उसकी बाइक भी नहीं मिली है। रिपोर्ट में लखविंदर सिंह सिख पर रूपए और बाइक चोरी का आरोप लगाया गया है। सूरसागर पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है। लखविंदर की तलाश भी की जा रही है।