प्रशिक्षण में घरेलू औषधियों एवं स्थानीय जड़ी बूटियों की दी जानकारी
दिनचर्या,रात्रिचर्या,ऋतु चर्या एवं रसायन की भी दी जानकारी
जोधपुर,प्रशिक्षण में घरेलू औषधियों एवं स्थानीय जड़ी बूटियों की दी जानकारी।आयुर्वेद विभाग जोधपुर द्वारा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) के परिक्षेत्र में कार्यरत आयुर्वेद नर्सेज,एएनएम एवं आशा सहयोगिनी के त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय बैच के द्वितीय दिवस में 4 सत्र आयोजित किए गए, जिनमें प्रयोगशाला परीक्षण, दिनचर्या,दिनचर्या,रात्रिचर्या,ऋतु चर्या एवं रसायन इत्यादि के विषय में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
घरेलू उपचार और आस-पास पाई जाने वाली जड़ी बूटियों द्वारा उपचार के बारे में जानकारी दी गई।आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) में आपूर्ति की जाने वाली आयुर्वेद औषधियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। विशेष रूप से गैर संचारी रोगों में उपयोग में आने वाली औषधियों के विषय में प्रशिक्षण दिया गया।व्याख्यानकर्ता के रूप में डॉ भागेश्वरी जनागल,डॉ मनीषा मीणा एवं डॉ आशा देवी प्रसाद सिंह राजपुरोहित ने अपनी सेवाएं दी।
इसे भी पढ़ें – राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर 12 से 15 दिसंबर को होंगे विभिन्न कार्यक्रम
आयुर्वेद विभाग जोधपुर के उपनिदेशक डॉ अशोक कुमार मित्तल के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय बैच का समापन मंगलवार को यूथ हॉस्टल के सभागार में आयोजित किया जायेगा।
प्रातःकाल परीक्षणार्थियों को योगाभ्यास डॉ रामलाल व योग प्रशिक्षिक कमलेश द्वारा योग करवाया गया। तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ विक्रम गोपा,डॉ मुकेश प्रजापत,डॉ तेजेक्ष मित्तल,वरिष्ठ कंपाउंडर अब्दुल सलाम चिश्ती,विक्रम शर्मा, सलीम सुल्तान,अनिल जोशी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन सिंह राजपुरोहित,वरिष्ठ सहायक भंवर सिंह,कनिष्ठ सहायक किशन शर्मा,दिनेश चौधरी व परिचारक भोमाराम,अनोपाराम ने सेवाएं दी। संचालन डॉ दीपा जोशी एवं डॉ मीनाक्षी पंवार ने किया।