चिकन की दुकान से नौकर नगदी लेकर फरार
जोधपुर,चिकन की दुकान से नौकर नगदी लेकर फरार। शहर के पुराना स्टेडियम रोड पर एक चिकन की दुकान से नौकर हजारों रुपए की नगदी चुराकर चंपत हो गया। इस बारे में दुकान मालिक ने उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी है।
आरोपी की तलाश की जा रही है।दर्पण सिनेेमा के पीछे स्टेडियम क्षेत्र में रहने वाले मेहमूद वेली पुत्र अल्लावेली ने रिपोर्ट दी कि उसकी एक चिकन की दुकान स्टेडियम क्षेत्र में है।
इसे भी पढ़ें – कृषि फार्म हाउस और घर में चोरों ने लगाई सैंध
जहां से उसके नौकर सलीम ने गल्ले से हजारों रुपए की नगदी को चुराने के बाद फरार हो गया। वह बिहार के कनियागंज का रहने वाला है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।