Doordrishti News Logo

उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया गया आईआरएएस दिवस

मुख्यालय एवं मंडल के भारतीय रेलवे लेखा सेवा के अधिकारी हुए सम्मिलित

जयपुर/जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया गया आईआरएएस दिवस। उत्तर पश्चिम रेलवे लेखा विभाग ने प्रमुख वित्त सलाहकार उत्तर पश्चिम रेलवे गीतिका पांडेय जयपुर के दूरदर्शी नेतृत्व में आईआरएएस दिवस बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया।

इसे भी पढ़ें – प्रयागराज कुंभ मेला-2025 के लिए स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी को

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत आईआरएएस अधिकारियों के अभिनंदन और स्मृति चिन्ह के अनावरण के साथ हुई। बैठक के शुभारम्भ में सदस्य वित्त का संदेश पढ़ा गया और प्रमुख वित्त सलाहकार उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने स्वागत भाषण में सहयोग और उत्कृष्टता पर जोर देते हुए टीम के लिए एक प्रेरणादायक दृष्टिकोण साझा किया।

मुख्य सत्रों में लेखा कार्य प्रणाली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर मंडल वित्त प्रबंधक हेमंत द्वारा एक प्रस्तुति व अनीश प्रसाद, आईपीएस,ईडीवी (पी),रेलवे बोर्ड द्वारा साइबर सुरक्षा और स्वच्छता पर एक आकर्षक बातचीत शामिल थी। सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं पर प्रसाद की व्यावहारिक अंतर्दृष्टि ने एक स्थायी प्रभाव छोड़ा। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ लेखा अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts: