जेडीए ने विभिन्न स्थानों से हटाए अतिक्रमण

जोधपुर,जेडीए ने विभिन्न स्थानों से हटाए अतिक्रमण। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी के निर्देश पर अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शुक्रवार को अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों पर सघन कार्यवाही करते हुए बीआरओ बाईपास से शताब्दी सर्कल तक के अतिक्रमणों को हटाया।

इसे भी पढ़ें – 24 नागरिकता प्रमाण पत्र व 60 नागरिकता स्वीकृती पत्र वितरित 

पुलिस निरीक्षक जोगेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि जेडीए सचिव भागीरथ बिश्रोई के आदेशानुसार शुक्रवार को जेडीए अतिक्रमण निरोधक टीम द्वारा बीआरओ बाईपास से शताब्दी सर्कल तक सड़क पर किए अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया।

इसी प्रकार शताब्दी सर्कल के पास बस स्टैंड के लिए आरक्षित भूमि, उसके सामने की तरफ आम सड़क के किनारे जवाई नहर की जमीन से, विवेक विहार योजना में अस्पताल हेतु आरक्षित भूमि के समानांतर खाली पड़ी जमीन और विवेक विहार योजना में विभिन्न स्थानों पर अवैध झोपड़पट्टियों,अस्थाई डेरों, तंबुओं लगा कर किए गए अतिक्रमणों को हटा कर जेडीए की बेशकीमती भूमि को मुक्त करवाया गया।