6 व्यावसायिक गैस सिलेण्डर जब्त
बिना कनेक्शन व बिल के उपयोग में लिए जा रहे थे
जोधपुर,6 व्यावसायिक गैस सिलेण्डर जब्त। भदवासिया रोड स्थित नमकीन की दुकान पर बिना कनेक्शन एवं बिल के उपयोग में लिए जा रहे 6 व्यवसायिक गैस सिलेण्डर प्रवर्तन अधिकारी मानवेन्द्र,प्रवर्तन निरीक्षक विक्रम देवीदास एवं राजकरण बारहठ के दल ने जब्त किए।
इसे भी पढ़िएगा – माइसेटोमा पर गाइडलाइन बनाने के लिए डॉ दिलीप कच्छावा को डबल्यूएचओ का आमंत्रण
रसद विभाग के दिशानिर्देशों की करें अनुपालना
सभी रेस्टोरेंट,मैरिज गार्डन,होटल ढाबे संचालकों,मिठाई उत्पादकों एवं विक्रेताओं को सूचित किया जाता है वे अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर 19 किग्रा के व्यावसायिक (बड़े) सिलेण्डर का ही उपयोग करें। यह सिलेण्डर अधिकृत गैस एजेन्सी से कनेक्शन (डायरी) प्राप्त कर गैस एजेन्सी के अधिकृत व्यक्तियों से बिल प्राप्त करके ही उपयोग करें तथा अपने पास अधिकृत गैस कनेक्शन के अनुसार ही गैस सिलेण्डर प्रतिष्ठान पर रखें।
कनेक्शन की संख्या से अधिक सिलेण्डर रखना भी वर्जित है। रसद की टीम द्वारा जांच के समय कनेक्शन संबंधी कागजात एवं बिलों की मांग प्रतिष्ठान संचालकों से की जा सकती है। सभी संचालक कनेक्शन के कागजात एवं बिल इत्यादि प्रतिष्ठान पर रखें।
जनसाधारण से भी यह अपेक्षा है कि वे रसद विभाग अथवा पुलिस को अवैध गैस सिलेण्डर के भण्डारण एवं रिफलिंग करने वाले लोगों की सूचना दें। जिससे गैस सिलेण्डर की अवैध रिफलिंग एवं भण्डारण करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही की जा सके।