Doordrishti News Logo

मिल्क मैन कॉलोनी में पकड़ा डोडा, आरोपी नहीं लगा हाथ

एनसीबी और पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन

जोधपुर,मिल्क मैन कॉलोनी में पकड़ा डोडा,आरोपी नहीं लगा हाथ। नारकोटिक्स कंट्रेाल ब्यूरो और शास्त्री नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात में मिल्कमैन कॉलोनी में एक मकान पर रेड दी।

इसे भी पढ़िएगा – आंखों के उपचार के बाद बाड़मेर लौट रही निजी अस्पताल की बस सड़क से उतरी,कंपाउण्डर जख्मी

मकान से 30 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त चूरा और मशीन को जब्त किया गया। तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा है। जिसे नामजद कर शास्त्रीनगर थाने मेें केस दर्ज किया गया है। आरोपी दो बार पहले भी मादक पदार्थ तस्करी में पकड़ा गया है।

ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि मंगलवार की रात में सूचना मिली कि मिल्कमैन कॉलोनी की एक गली में रहने वाला सोनाराम नाम का शख्स अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करता है। इस पर शास्त्री नगर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से उसके मकान पर रेड दी गई।

दबिश के समय आरोपी सोनाराम नहीं मिला। वहां से अवैध डोडा पोस्त चूरा और मशीन को जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में दो बार पहले भी प्रकरण दर्ज हो रखे हैं।