संविधान व राष्ट्रीय विधिक दिवस मनाया

जोधपुर,संविधान व राष्ट्रीय विधिक दिवस मनाया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के एक्शन प्लान में प्रदत्त निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश)जोधपुर महानगर चन्द्र शेखर शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत द्वारा संविधान दिवस एवं राष्ट्रीय विधिक दिवस के अवसर पर एडीआर भवन जोधपुर महानगर के कांफ्रेंस हॉल में संविधान दिवस मनाया गया।

इसे भी पढ़िए – विधि संकाय में मनाया संविधान दिवस

कार्यक्रम में सचिव ने उपस्थित जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के समस्त न्यायिक अधिकारियों को संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का वाचन करवाया। इसी क्रम में संविधान दिवस एवं राष्ट्रीय विधिक दिवस के अवसर पर सचिव पुखराज गहलोत द्वारा मंगलवार को सेंट एंथनी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोधपुर के विद्यार्थियों को संविधान के मूल कर्तव्य एवं प्रस्तावना इत्यादि के बारे में विधिक जानकारी प्रदान करने के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों को संविधान की प्रस्तावना व मूल कर्त्तव्यों का वाचन करवाते हुए संविधान के पैम्पलेट्स का वितरण किया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के एक्शन प्लान में प्रदत्त निर्देशों की पालना में मंगलवार को सचिव पुखराज गहलोत ने मदर टेरेसा मानसिक विमंदित गृह,जोधपुर का मासिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान गृह में निवासरत विमंदित बालिकाओं से वार्तालाप की गई और उनके भोजन,चिकित्सा सुविधा,रहन सहन एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की जांच पड़ताल की गई व साफ-सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए।