passengers-were-troubled-due-to-heavy-crowd-entering-the-reservation-coach-of-ranikhet-express

रानीखेत एक्सप्रेस के रिजर्वेशन कोच में भारी भीड़ घुस जाने से यात्री हुए परेशान

जयपुर,रानीखेत एक्सप्रेस के रिजर्वेशन कोच में भारी भीड़ घुस जाने से यात्री हुए परेशान।रानीखेत एक्सप्रेस में रविवार को स्लीपर कोच के एस-1से एस -7 तक आज जयपुर से बहुत ज्यादा लोग चढ़ गए,जयपुर से अलवर तक कोई टीटी चेक करने नहीं आया। उसके बाद टीटीई आए कुछ भीड़ कम हुई,लेकिन उनके जाने के बाद पुनः वही स्थिति हो गई। रिजर्वेशन वाले सभी लोग परेशान हो रहे हैं। स्थिति बहुत दयनीय है। रिजर्वेशन कोच में जनरल से ज्यादा भीड़ होने से रिजर्वेशन के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें – युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई से मारपीट

कोच में हुई भीड़ से यात्री n to खाना खा पा रहे हैं और न ही टायलेट जा पा रहे हैं,रही सही कसर ट्रेन में सामान बेचने वालों ने पूरी कर दी। दो कोच के मध्य सामान भर दिया।कोच एस-7 का दरवाजा भी नहीं खोल सकते उसमें इतना सामान भर दिया। ट्रेन में लोग सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए कई दिन पूर्व आरक्षण करवाते हैं,उनकी दयनीय स्थिति तब खराब होती है जब रिजर्वेशन कोच में यात्री अपनी सीट तक पहुंचने में भारी मशक्कत करता है।

कोच की गैलरी में खड़े लोगों की वजह से महिला यात्री टॉयलेट तक भी नहीं जा पाते।भीड़ इतनी ज्यादा भर जाती है कि लोगों से टकराते हुए धक्के खाते हुए टायलेट तक पहुंचना पड़ रहा है। कई यात्री तो भीड़ की वजह से टॉयलेट तक जा ही नहीं पाते जिससे वे शारीरिक वेग को दबाए हुए रहते हैं। कोड में खाज का काम तो उनके होता है जिन वरिष्ठ नागरिकों को नीचे की नीचे की बर्थ होती है,जबरन कोच में कब्जा किए भीड़ इनकी सीटों में बैठ जाते हैं। ये वरिष्ठ नागरिक बहुत परेशान होते हैं।

जब रिजर्वेश कोच में भीड़ बढ़ती है तब टीटीई भी नजर नहीं आते हैं। अपनी पीड़ा को दबाए हुए यात्रा करने को मजबूर दिखे रिजर्वेश के यात्री। क्या रेल प्रशासन इनकी पीड़ा को समझकर कोई हल निकालेगा या उन्हें उनके इसी हालात पर यात्रा करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें – गहलोत के शासन में ही पुलिसिंग कमजोर हुई,लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं-पूनिया