उत्तर पश्चिम रेलवे पर 95 प्रतिशत विद्युतीकरण पूर्ण,320 ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर

  • कुल 5248 रूट किलोमीटर का विद्युतीरकण पूर्ण
  • मेड़ता रोड जंक्शन पर लगाई 2 लिफ्ट

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे पर 95 प्रतिशत विद्युतीकरण पूर्ण,320 ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर।
उत्तर पश्चिम रेलवे विद्युत विभाग द्वारा आधारभूत परियोजनाओं और यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। रेलवे पर पर्यावरण अनूकुल रेल संचालन के लिए ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युती करण का कार्य तीव्र गति के साथ किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा हेतु लिफ्ट एवं एस्कलेटर भी लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें – कोणार्क आर्मी आरोग्य वेलनेस सेंटर में योग केंद्र का शुभारम्भ

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक अमिताभ के दिशा-निर्देशन में उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल विद्युतीकरण के कार्य तीव्र गति से किए जा रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे पर अभी तक 5248 रुट किलोमीटर ब्राडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है,जो उत्तर पश्चिम रेलवे के ब्रॉडगेज नेटवर्क का लगभग 95 प्रतिशत है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर 320 रेलसेवाएं विद्युत ट्रैक्शन पर संचालित की जा रही हैं। जून माह में उत्तर पश्चिम रेलवे के भगत की कोठी,जोधपुर शेड को नये 11 विधुत लोकोमोटिव के आवंटन से अब तक कुल 125 नवीनतम तकनीकी युक्त 3 फेज विद्युत लोकोमोटिव का आवंटन किया जा चुका है।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर जून माह में बीकानेर मंडल के सरूपसर -अनूपगढ़ (51km) एवं जोधपुर मंडल के आशापुरा गोमट-जैसलमेर (104 km) रेल खंड सहित इस वर्ष कुल 155 रुट किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण पूर्ण किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर जून माह में 4 ट्रेनों का संचालन डीजल ट्रैक्शन से इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर बदला गया है। अब तक कुल 320 रेल सेवाओं का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे पर जून माह में मेड़ता रोड स्टेशन पर 2 लिफ्ट लगाई गई है। इसी के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे पर 28 लिफ्ट एवं 43 एस्कलेटर स्थापित कर दिए गये हैं।

यह भी पढ़ें – बीएसएफ महानिरीक्षक ने किया भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का दो दिवसीय दौरा

उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए कृत संकल्पित है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर सभी रेलमार्गों के विद्युतीकरण होने से ट्रेनों की रफ़्तार बढ़ेगी जिससे यात्रा समय में बचत होगी।डीजल की जगह बिजली के प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा व राजस्व में भी बचत होगी।

Related posts:

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025

19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के लिए जोधपुर की तीन अध्यापिकाओं का चयन

November 19, 2025

स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ के लिए जोधपुर मंडल का दल रवाना

November 19, 2025

यातायात नियमों की पालना के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी

November 18, 2025