कार में मिला 92 किलो अवैध डोडा पोस्त तीन गिरफ्तार
- एमपी से खुद तस्कर कार चलाते पहुंचे जोधपुर
- एएनटीएफ और मथानिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
- कार जब्त
- कार चोरी की होने का अंदेशा
- गुजरात पासिंग नंबर की निकली
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और मथानिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओसियां बाइपास रोड पर एक कार को नाकाबंदी में पकड़ा। कार की तलाशी लिए जाने पर उसमें पांच कट्टे प्लास्टिक के अवैध डोडा पोस्त से भरे मिले। जो वजन में 92.240 किलोग्राम था।
पुलिस ने कार में सवार तीन तस्करों को पकड़ा। दो तस्कर मध्यप्रदेश नीमच के रहने वाले हैं जबकि एक स्थानीय है। एमपी से खुद तस्कर कार लेकर आए। कार गुजरात पासिंग नंबर की है और यह चोरी की होने का भी अंदेशा बना है।फिलहाल डोडा पोस्त की अवैध खरीद फरोख्त के संबंध मेें पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी पूर्व पीडी नित्या के निर्देशानुसार मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए जिले में नाकाबंदी करवाई गई। जिसके लिए एएनटीएफ के एसआई प्रमित चौहान,मथानिया थानाधिकारी कैलाशी द्वारा नाकाबंदी की गई। पुलिस की टीम ने ओसियां बाइपास पर देवासी होटल के नजदीक एक ब्रेजा कार को नाकाबंदी में पकड़ा।पुलिस ने इस कार की तलाशी ली तब उसमें तीन सवार मिले। गाड़ी में पांच कट्टे प्लास्टिक के भरे मिले जिसमें 92.240 किलो अवैध डोडा पोस्त पाया गया।
टॉप टेन में चयनित साढ़े तीन साल से फरार अफीम सप्लायर को पकड़ा
पुलिस ने कार में सवार तीन तस्करों जिनमें मध्यप्रदेश में नीमच के सुखेडा पीपलोदा निवासी कपिल पुत्र रूपनाथ,एमपी नीमच के जिरन निवासी धर्मपाल पुत्र श्याम चंद्र एवं स्थानीय जोधपुर के कापरड़ा स्थित खोखरिया निवासी विकास पुत्र सोहनलाल विश्रोई को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब अभियुक्तों से डोडा पोस्त की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।
