जोधपुर, शहर की उदयमंदिर पुलिस ने बाइक चोरी की नौ वारदातों का पता लगाया है। शातिर वाहन चोर सहित गाडिय़ां खरीदने वाले एक कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि शहर में बड़ रही वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस की एक टीम में शामिल एएसआई दुर्गाराम, बींजाराम, हैडकांस्टेबल भंवरसिंह, भगाराम, कांस्टेबल सुरजाराम, भगवानराम, विनोद, रूपेश, राकेश, जसवंत और कमलेश कुमार ने शातिर वाहन चोर बिलाड़ा के कापरड़ा निवासी जगदीश पुत्र मेगाराम मेघवाल को दस्तयाब किया।
पूछताछ में बताया कि उसने चोरी की एक बाइक पीपाड़शहर निवासी अमजद पुत्र साबिर हुसैन को बेची थी। इस पर अमजद को पकड़ा गया। अमजद कबाड़ का कार्य करता है। उसके पास से एक बाइक जब्त की गई। जबकि शातिर वाहन चोर जगदीश की निशानदेही पर उसके मकान के पीछे बने बाड़े से 3 गाडिय़ां बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी जगदीश से अब तक बाइक चोरी की 9 वारदातों का खुलासा हुआ है। उसने ये गाडिय़ां राइकाबाग, कचहरी, पावटा आदि स्थानों से चुराना बताया। आरोपी जगदीश लूट, चोरी एवं आबकारी के केस में शामिल रहा है।
>>> जोधपुर डिस्कॉम के सरदारपुरा जीएसएस में लगी आग