टेप रोल बेचने का झांसा देकर 85 हजार की ठगी
साइबर क्राइम
जोधपुर, ऑनलाइन मोबाइल पर टेप रोल बेचने का झांसा देकर एक युवक से शातिर ने ठगी करते हुए उसके खाते से 85 हजार की नगदी साफ कर डाली। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया। बनाड़ पुलिस ने बताया कि श्रीनाथ विहार योजना बनाड़ रोड निवासी मुकेश कुमार पुत्र बचनाराम कुमावत ने यह रिपोर्ट दी।
इसमें पुलिस को बताया कि 2 मई को उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने मोबाईल कंपनी का टेपरोल बेचने की जानकारी देकर उससे वार्तालाप किया और उसको बातों में उलझा कर उसके बैंक अकाउंट का बार कोड स्कैन करवा कर उसके खाते से 84996 रूपये की राशि ऑन लाइन निकासी कर ली।
घटना में पुलिस ने अब अनुसंधान आरंभ किया है। आईटी एक्ट एवं धोखाधड़ी में केस दर्ज किया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews