Doordrishti News Logo

जोधपुर, अब तक एक दिन में सबसे अधिक 801 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन करवाकर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोभावतों की ढाणी जिले में प्रथम स्थान पर काबिज हुई है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशल दुबे ने बताया कि गुरुवार को 33 नम्बर वार्ड स्थित मिल्कमैन कॉलोनी के श्रीन्यू बाल विद्या भवन में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में 801 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया।

शिविर वार्ड पार्षद घनश्याम भाटी की अनुशंसा पर आयोजित किया गया। इसमें पार्षद, जनप्रतिनिधियों के साथ ही इंसिडेंट कमांडर कंचन राठौड़ के निर्देशन में डॉ. रवि नागल के नेतृत्व में यूपीएचसी शोभावतों की ढाणी की स्वास्थ्य की टीम ने अपनी रणनीति के तहत डोर टू डोर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। शिविर के शुभारंभ में वार्ड पार्षद भाटी ने पत्नी संग अपना वैक्सीनेशन करवरकर अन्य नागरिकों के लिए एक मिसाल पेश की।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम द्वारा टीकाकरण को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि आमजन इस जागरूकता के चलते अधिक से अधिक संख्या में अपना वैक्सीनेशन करवा रहे हैं।