8 matches were played on the second day of Dr. Swati Bhati Smriti Cricket

डॉ.स्वाति भाटी स्मृति क्रिकेट में दूसरे दिन हुए 8 मैच

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन का आयोजन

जोधपुर,डॉ.स्वाति भाटी स्मृति क्रिकेट में दूसरे दिन हुए 8 मैच। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन द्वारा आयोजित स्वाति भाटी स्मृति टी-20 क्रिकेट में दूसरे दिन 8 मैंच खेले गए। अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया एवं किकेट प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक सुरेन्द्रसिंह गागुडा ने बताया कि रविवार को दूसरे दिन चार मैदानों पर 8 मैंच खेले गए।

यह भी पढ़ें – बालश्रमिक को मुक्त करवाया

पुराने रेलवे स्टेडियम में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन- ब्लू बनाम अलवर बार एसोसिएशन के मध्य खेला गया। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन- ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 115 रन बनाये जवाब में अलवर बार एसो. 94 रन पर ऑल आउट हो गई। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन-ब्लू ने 21 रनो से जीत हासिल की। मैच में मैन आफॅ दी मैंच विष्णु विश्नोई को घोषित किया गया।

इसी मैदान में दोपहर की पारी राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसो. रेड बनाम कोटा बार एसो.के मध्य मैच खेला गया। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसो.रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन का लक्ष्य रखा। कोटा बार एसो. द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए 103 रन पर पुरी टीम आउट हो गई व राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसो. रेड ने 16 रनों से विजयी प्राप्त की। मैंन आफ दी मैंच सुनील भवरीया रहे।

रेलवे स्टेडियम में दूसरी पारी के मैच का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अतिथि न्यायाधीश योगेन्द्र पुरोहित व भोपालगढ विधायक गीता बरवड़ का एसोसियेशन पदाधिकारियों ने स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेट किया। अतिथियों द्वारा खिलाडियों को स्मृतिचिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए।

एसएस एकेडमी मैदान में खेला गया प्रथम मैच भीलवाडा बार एसो. बनाम राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसो.के मध्य खेला गया जिसमें भीलवाडा ने बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाये इसके जवाब में राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसो.ने 98 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैन आफ दी मैच दिशांत विश्नोई रहे।

इसी मैदान में दोपहर की पारी बार एसो.जयपुर बनाम जयपुर डिस्ट्रीक बार एसो.के मध्य मैच खेला गया। जयपुर डिस्ट्रीक बार एसो.ने 164 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे दी बार एसो.जयपुर ने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 166 रन बनाये। दी बार एसो. जयपुर ने मैंच को 4 विकेट से जीता व नवीन चौधरी मैंन आफ दी मैंच रहे।

फ्यूचर मैदान में खेला गया पहला मैंच अजमेर-बी बनाम बीकानेर बार एसो.के बीच खेला गया,जिसमें अजमेर-बी ने पहले खेलते हुए 165 रन बनाये। जवाब में बीकानेर बार एसो.162 रन ही बना सकी व अजमेर-बी ने 3 रन से जीत हासिल की। इस मैच के मैन आफ दी मैंच फकरूदीन शेख रहे।

इसी मैदान में दोपहर की पारी में झुझनु बार एसो.बनाम उदयपुर बार एसो.के मध्य मैच खेला गया। उदयपुर टीम ने 150 रनों का लक्ष्य रखा जिसे झुझनु बार ने 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज कर अगले राउड में प्रवेश किया। झुझनु टीम के कृष्ण कुमार मैंन आफ दी मैच रहे।

स्पार्टन एकेडमी मैदान में अजमेर रेवेन्यू बार बनाम हाईकोर्ट एडवोकेटस एसो-ग्रे में मुकाबला हुआ। अजमेर रेवेन्यू बार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसके जवाब में हाईकोर्ट एडवोकेटस एसो- ग्रे ने 8 विकेट से जीत दर्ज की मैंच के मैन आफ दी मैंच राकेश सेन रहे।

यह भी पढ़ें – बालश्रमिक को मुक्त करवाया

इसी मैदान में दूसरी पारी में हाईकोर्ट एडवोकेटस एसो.-यलो बनाम ब्यावर बार एसो. के मध्य मैच खेला गया। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसो.-यलों ने पहले बल्लेबाजी करते 19.4 ओवर में 104 रन बनाये। ब्यावर बार एसोसियेशन ने 17.3 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया एवं 1 विकेट से जीत दर्ज की। याकुब को मैन आफ दी मैच घोषित किया गया।

मैंच से पूर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल व विशेष अतिथि एसडीएम नार्थ रवि जैन का अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने साफा पहनाकर एवं स्मृतिचिन्ह भेट कर स्वागत किया।