Doordrishti News Logo

पंचायत समिति चुनाव

रिपोर्टजेपी गोयल

शेरगढ़, जोधपुर की पंचायत समिति शेरगढ़ क्षेत्र में जिला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्यों का चुनाव द्वितीय चरण में मतदान 29 अगस्त को होगा। जिसके लिए शुक्रवार को तीसरे दिन उपखण्ड कार्यालय शेरगढ़ में रिटर्निंग अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया के समक्ष 5 वार्डो के 8 प्रत्याशियों (भाजपा 2 व कांग्रेस के 6) ने नामांकन प्रस्तुत किए हैं जिसके तहत वार्ड संख्या 2 में 2, वार्ड संख्या चार में तीन, वार्ड संख्या 13, 14 व 17 में एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है।

शेरगढ़ में 5 वार्डो

वार्ड संख्या दो से पन्नी देवी पत्नी राणाराम (पाबूसर) भाजपा व तकु पत्नी चोखाराम (पाबूसर) भाजपा, वार्ड संख्या 4 से 61 वर्षीय मूमल पत्नी मिश्राराम मेघवाल, प्रियंका पत्नी भगाराम मेघवाल व 24 वर्षीय राजु कुमारी पुत्री टेलाराम मेघवाल निवासी चतुरपुरा सभी कांग्रेस से, वार्ड नम्बर 13 से ग्राम पंचायत चतुरपुरा की पूर्व सरपंच पेंपो देवी पत्नी लाखाराम (कांग्रेस), वार्ड संख्या 14 से तेना निवासी पूर्व व्याख्याता भगवानसिंह पुत्र चैनसिंह ने कांग्रेस पार्टी से व वार्ड संख्या 17 से ग्राम पंचायत तेना की पूर्व सरपंच मीमो देवी पत्नी जसुराम सुथार ने इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से नामांकन दाखिल किया है।

शेरगढ़ में 5 वार्डो

नामांकन के दौरान तहसील परिसर में मेले जैसा माहौल रहा। बड़ी संख्या में ग्रामीण गाड़ियों से उपखण्ड कार्यालय शेरगढ़ पहुंचे। प्रत्याशी शनिवार व सोमवार को भी सवेरे 11:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। रविवार को अवकाश रहेगा। पंचायत समिति शेरगढ़ के कुल 17 वार्ड हैं इस बार शेरगढ़ में सामान्य जाति का प्रधान चुना जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त हैं।

शेरगढ़ में 5 वार्डो

पंचायत समिति शेरगढ़ क्षेत्र में कुल 72461 मतदाता है जिनमें 38501 पुरुष व 33960 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। शेरगढ़ क्षेत्र की 31 ग्राम पंचायतों में कुल 113 मतदान बूथों पर मतदान होगा। नाम निर्देशन पत्रों की 17 अगस्त को सवेरे 11:00 बजे से संवीक्षा की जाएगी तथा 18 अगस्त को अपरान्ह 3:00 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे व चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतगणना जिला मुख्यालय पर 4 सितम्बर को सवेरे 9:00 बजे से शुरू होगी।

Related posts: