महावीरपुरम में हर्षोल्लास से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),महावीरपुरम में हर्षोल्लास से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस। महावीरपुरम विकास समिति की ओर से 77 वाँ गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मणदास भेरवानी थे। इस अवसर पर उन्होंने गुरु महिमा का वर्णन किया। महावीरपुरम विकास समिति के सहयोग एवं क्षेत्र के विकास में सदैव साथ रहने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में कॉलोनी के सदस्यों की सराहनीय उपस्थिति रही। समिति के अध्यक्ष श्रीकान्त शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित कॉलोनी वासियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अन्य त्योहार पूरे उत्साह से मनाते हैं,उसी प्रकार इस राष्ट्रीय पर्व को भी सामूहिक रूप से मनाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक: संविधान,राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान
समिति के सचिव राजेश बोड़ा ने सभी उपस्थित जन का आभार व्यक्त करते हुए आगामी 10 फरवरी को ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के पाटोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनाने का सादर आमंत्रण दिया।
इस अवसर पर मनमोहन चितारा, अशोक आचार्य,चंद्रशेखर प्रजापति, राजेश गुर्जर,जेसी पारीक,सुखदान चारण,योगेश मोदी,गिरधर केसवानी,कविता शर्मा,सरस्वती चितारा,मुक्ता भट्ट,प्रभा,पदमा एवं समस्त महिला मंडल की सदस्याओं सहित कॉलोनी के अनेक निवासी उपस्थित थे।
